Small Business Ideas in Hindi for Village

Small Business Ideas in Hindi for Village
Small Business Ideas in Hindi for Village

Small Business Ideas in Hindi for Village : हैलो आज की यह पोस्ट उन व्यक्तियों के लिए जो व्यक्ति या तो गाँव में रहते है यार फिर गाँव में आकर Small Business Start करना चाहते है | हम आपको घर से चलने वाले बिजेनस के बारे में बतायेंगे जिन्हें आप आसानी से कर सकते है | गाँव में जो व्यक्ति यह कहता है की गाँव में कोई भी Business Start करके पैसा नही कमा सकते है तो हम ऐसे सभी व्यक्तियों से कहते है की गावं में Small Business ऐसे भी है जिन्हें करने के बाद आप शहर के बिजनेस के बारे में भूल जायेंगे |

Network Marketing Business Book PDF Download

Small Business Ideas in Hindi

Business Ideas in Hindi

Top 10 Business Ideas in Hindi

Top 5 New Business Ideas in Hindi

Top 10 Online Business Ideas Without Investment in Hindi

500+ Business Ideas PDF Free Download in Hindi

How to Earn Money Online from Home Without Investment in Hindi

Small Business Ideas in Hindi for Village
Small Business Ideas in Hindi for Village

Business Start करने के लिए आपको अपने मन को पहले यह बताना होता है की हाँ में Business Start करने के लिए बिलकुल तैयार हूँ और इन्ही छोटी छोटी चीजो से आपको Business Start करने की शक्ति मिलती है | आप गाँव में रहते है और आपके पास Business Start करने के लिए Low Budget है तो आप हमारे द्वारा बताये जा रहे इन Small Business Ideas in Hindi की मदद से अपने जीवन में आगे बढ़ सकते है | हर कोई व्यक्ति चाहता है की वो कोई ऐसा कार्य करें जिसे करने के बाद वो अपने घर और अपने सपनों को पूरा कर पायें | दुनिया में आप बिजनेस के माध्यम से ही सभी सपनों को पूरा कर सकते है क्योकि नौकरी में आप केवल छार चला सकते है आप अपने बढ़े सपनों को कभी पूरा नही कर सकते है |

गाँव में युवाओ को रोजगार की काफी कमी होती है क्योकि जितने भी Industrial Area होते है वो सभी शहरो में होते है यही कारण होता है की गाँव के युवा अधिकतर मेहनत मजदूरी ही करते है | आप चाहते है की आप गाँव में रहकर कोई ऐसा काम करें जो आपको नौकरी से सभी जायदा मुनाफा कमाकर दे तो हमारी आज की पोस्ट को आप आखिर तक पूरा जरुर पढ़ें | हम आपको अपनी इस पोस्ट में Unique Business Ideas from Home के बारे में भी जानकारी देंगे जो आपको जरुर पसंद आने वाली है | आप Most Successful Small Business Ideas के बारे में जानना चाहते है तो आप निचे शेयर किये गये Top 5 Small Business Ideas in Hindi को जरुर पढ़ें |

Small Business Ideas in Hindi

1. बकरी पालन Business Ideas in Hindi

आप चाहे गाँव से हो या शहर से यह तो आप जानते ही होंगे की बकरी/बकरा एक ऐसा जानवर जिसकी कीमत लाखो में भी होती है | आप अपने घर से ही बकरी पालन बिजनेस को शुरू कर सकते है | बकरी पालन बिजनेस को शुरू करने के लिए या तो आपके पास काफी पैसा होना चाहिए जिसे खर्च करने के बाद आप एक बकरी फार्म खोल सकें लेकिन हम बात कर रहे है की Small Business Start कैसे करें | आपको बकरी पालन बिजनेस Low Budget में शुरू करना है तो आप 2 बकरी और 1 बकरे से शुरू कर सकते है |

बकरी साल में दो बार बच्चे देती है जिनकी संख्या 1-2 होती है | आप अगर एक बकरी के बच्चो को २ वर्ष पालने के बाद भी बेचते है तो उसकी कीमत आराम से 20 हजार से उपर हो जाती है | आपको बकरी पालन बिजनेस के लिए बकरी की कौनसी नस्ल अच्छी होती है इसकी जानकरी होनी चहिये |

2. Fast Food Business Ideas in Hindi

जहाँ शहर में लोगो फ़ास्ट फ़ूड खाना पसंद करते है गाँव में फ़ास्ट फ़ूड को खाना काफी पसंद किया जाता है | गाँव में अक्सर देखा गया है की Fast Food में ज्यादा टेस्ट नही होता है वो सोचते ही की गाँव में Fast Food को ज्यादा पैसे का बैचे तो कोई भी नही खरीदेगा इसी लिए वो Fast Food को Testy नही बना पाते है |

हम आपको बता दे की आपको अगर fast Food अच्छे से बनाना आता है तो आप गाँव कस्बे में अपनी एक दूकान शुरू कर सकते है और शुरुआत में आप कम पैसे का बैचे लेकिन जैसे ही आपका स्वाद लोगो को पसंद आपगा तो आप अगर पैसे बढ़ा भी देंगे तो भी आपकी दुकानदारी पर कोई असर नही पढ़ेगा | आप Fast Food Business Low Investment से शुरू कर सकते है |

सूअर पालन Business Ideas in Hindi

लोगो को सूअर का नाम सुनकर कुछ अजीब लगता है लेकिन इसका नाम जिनता अजीब लगता है इसमें मुनाफा भी उससे कही जायदा आपको आराम से मिल जाता है | अगर हम बात करें एक सूअर की जिसकी कीमत आपको करीब 10 हजार के अंदर मिल जाती है | आप इस बिजनेस को कम बजट में भी शुरू कर सकते है |

आपको शुरुआत में 5 Female सूअर और 2 Male सूअर रख सकते है जिसकी कीमत करीब 1 लाख के अंदर आती है | एक सूरी की बात करें तो एक साल में वो दो बार बच्चे देती है | एक बार में एक मादा करीब 8-12 बच्चे देती है और साल में 16-24 बच्चे देती है और आप इन सभी का अच्छे से ध्यान रखते है तो ये सभी बच्चे आराम से जी सकते है | आप इस बिजनेस में बहुत तेजी से कामयाब हो सकते है |

किराने की दूकान Business Ideas in Hindi

दोस्तों गाँव हो या शहर किराने की दूकान सभी जगह पर चलने वाला बिजनेस है | आप छोटी से रकम लगाकर अपने घर से ही किराने की दूकान शुरू कर सकते है | आपके पास यदि किराने की दूकान शुरू करने के लिए अपनी खुद की जगह नही है तो आप किराए की दूकान से भी शुरू कर सकते है | किराने की दूकान 12 महीने चलने वाले बिजनेस में आती है जिसमे आप अच्छी खासी कमाई आराम से कर सकते है |

Tuition Business Ideas in Hindi

आप यदि पढ़े लिखे है तो आपके लिए बिना कोई पैसा लगाये Tuition Business सबसे अच्छा हो सकता है | आप पहले Tuition को अपने घर से शुरू कर सकते है और जब आपका Tuition Business भरने लगे तो आप इसे बड़े पैमाने पर भी Start कर सकते है | Tuition Business Start करने के लिए आपको पैसा खर्च करने की भी आवश्कता नही होती है आप इस बिजनेस को केवल प्रचार पर थोडा पैसा खर्च करके शुरू कर सकते है |

Follow On Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*